Shopping Cart

Close

No products in the cart.

Filter

close

Category: समाज


Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /srv/users/irandiaspora/apps/irandiaspora/public/wp-content/themes/buddyx-pro/inc/class-buddyx-breadcrumbs.php on line 1204

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /srv/users/irandiaspora/apps/irandiaspora/public/wp-content/themes/buddyx-pro/inc/class-buddyx-breadcrumbs.php on line 1204

ईरान में विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं के समर्थन में नोएडा की मह

नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 15ए की रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला ने ईरान में महिला प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के लिए अपने बाल काट लिए हैं. पेशे से सामाजिक-सांस्कृतिक मानवविज्ञानी डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने 6 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे अपने बाल काटे. 16 सितंबर को तेहरान में 22 वर्षीय महसा अमिनी की हिरासत में हुई मौत के बाद से ईरान और अन्य देशों में कई विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं. डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने कहा कि मैं अपने नपुंसक क्रोध से उबल रही थी और कांप रही थी. इसलिए मैंने अपना बाल काटते हुए अपना एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मताबिक डॉ. अनुपमा ने कहा कि हालांकि ईरान में हो रहे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के बारे में लोगों को पता नहीं था. उन्होंने मुझे मैसेज कर पूछा कि ‘क्या मैं डिप्रेशन में हूं या क्या बात है. मैंने फैसला किया है कि मैं अपने बालों को तब तक ऐसे ही रखूंगी जब तक ईरान में महिलाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जाता.’ अनुपमा ने कहा कि शुक्रवार को उन्होंने ईरान दूतावास के सामने भी विरोध किया था, लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया गया. वह सोमवार को ईरान दूतावास को एक ज्ञापन सौंपने की भी योजना बना रही हैं.

ईरानी महिलाओं के समर्थन में इस बॉलीवुड हसीना ने उतार दिए कपड़े,

नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में अपने काम के लिए तारीफें लूटने वाली ईरानी मूल की अभिनेत्री एलनाज़ नोरोज़ी (Elnaaz Norouzi) ईरान की “मोरल पुलिस” के खिलाफ महिलाओं के बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गई हैं. वह ईरानी महिलाओं का समर्थन कर रही हैं. उनका कहना है कि महिलाएं अपनी मर्जी के मुताबिक कुछ भी रहनने के लिए स्वतंत्र हैं.

एक्ट्रेस ने वीडियो किया शेयर
एलनाज नोरोज़ी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह कपड़े की कई परतें उतारकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होती दिखाई दे रही हैं. वीडियो शेयर करके वह लोगों को बताना चाहती हैं कि महिलाएं क्या पहनना चाहती हैं और क्या नहीं. कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया में हर महिला कहीं भी अपनी इच्छानुसार कपड़े पहनने का अधिकार रखती है. किसी भी पुरुष या किसी अन्य महिला को उसे जज करने या उससे कुछ भी पूछने का अधिकार नहीं है.’

ʼमहिलाएं बाल काटकर ईरानी सरकार के विरोध में एकजुट हो रही हैं’

ईरान में चल रहे हिजाब विवाद पर अब एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने भी अपनी आवाज उठाई है. हाल ही में ईरानी महिलाओं के समर्थन में अपने बाल कटवाते हुए उर्वशी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की थी.

पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘ईरानी महिलाओं और उन लड़कियों के सपोर्ट में अपने बाल कटवा रही हूं जिनकी ईरानी मोरल पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद महसा अमीनी के निधन के किए जा रहे प्रोटेस्ट में हत्या कर दी गई. इसके साथ ही उत्तराखंड की 19 वर्षीय लड़की अंकिता भंडारी के लिए.. महिलाओं का सम्मान कीजिए, यह महिलाओं के आंदोलन का एक वैश्विक प्रतीक है.’

उर्वशी ने आगे लिखा, ‘महसा अमिनी की मौत के विरोध में मारे गए ईरानी महिलाओं और लड़कियों के समर्थन में दुनिया भर की महिलाएं अपने बाल काटकर ईरानी सरकार के विरोध में एकजुट हो रही हैं’. क्योंकि अब यह आम मुद्दा नहीं रहा एक विश्व क्रांति बन चुका है.’

उन्होंने कहा कि ‘बालों को महिलाओं की खूबसूरती का प्रतीक माना जाता है. सार्वजनिक रूप से बाल काटकर, महिलाएं दिखा रही हैं कि उन्हें समाज के सौंदर्य मानकों की परवाह नहीं है और वे किसी भी चीज, या किसी को भी यह तय नहीं करने देंगी कि वो कैसे कपड़े पहनें, या कैसा व्यवहार करें. जब महिलाएं एक साथ आती हैं और एक महिला के मुद्दे को पूरी नारी जाति का मुद्दा मानती हैं. अब फेमिनिज्म में एक नया जोश दिखेगा.’

Log In

Forgot password?

Don't have an account? Register

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.

Have questions?